मानसिक रोग और कारण Explain By Dr. Puri
| Sexologist doctor in Kaithal |
जो बातें हमारे दिमाग को अच्छी नहीं लगती है और बार-बार हमारे दिमाग में आती है, उसी से हमारे दिमाग में तनाव पैदा होता है और उसी से रोग उत्पन्न होते है। सुख-दुख जिंदगी का हिस्सा है और उतार-चढ़ाव तो होते ही रहते है लेकिन इनके बारे लंबे समय तक सोचना ही रोगो का कारण है। बचपन में प्यार की कमी, ज्यादा डांटना, तिरस्कार, ज्यादा अपेक्षाएं, प्रताड़ना, यातनाएं, ईष्या, बुरे व्यक्ति को आदर्श मानना। इनसे कुंठा, हीन- भावना पैदा होती है। इसी से मनःसंताप, अवसाद, अपराध, घर से भाग जाना आदि कारण पैदा होते हैं। मनुष्य के व्यवहार को अच्छा या बुरा बनाने और निंयत्रित करने में समाज और धर्म की भी अहम भूमिका है।


Comments
Post a Comment